उत्तर प्रदेश के एटा मे एक किसान गेहूं काटते समय हादसे का शिकार हो गया क्षेत्र के गांव मगरेशर में सोमवार की शाम करीब छह बजे एक युवक का थ्रेशर में हाथ चला गया। इसके चलते वह गंभीर रूप से घायल हो गया। युवक को घायलावस्था में ट्रैैक्टर स्वामी मौके पर ही पड़ा छोड़कर अन्य मजदूरों के साथ भाग गया। परिजन ने जानकारी मिलने पर अस्पताल में भर्ती कराया, आगरा में उसकी मौत हो गई। कस्बा जैथरा के मोहल्ला बढ़ैयान निवासी निर्देश (18) की हादसे में मौत हुई है। मां शीला देवी ने बताया कि बेटा निर्देश धर्मी उर्फ धर्म सिंह निवासी मगरेशर के ट्रैक्टर-थ्रेशर पर मजदूरी कर रहा था। ट्रैक्टर मालिक का बेटा धीरज सोमवार की शाम को गेहूं कुटाई कराने के लिए लेकर गया था। तभी बेटे का हाथ थ्रेशर में चला गया और आधा सिर भी कुचल गया। इससे वह बुरी तरह घायल हो गया, सांसें चल रहीं थीं।कि ट्रैक्टर स्वामी धीरज मौके पर ही घायल बेटे को छोड़कर मजदूरों के साथ भाग गया और बेटे को पन्नी की तिरपाल में लपेट आया। इसके बाद किसी के माध्यम से जानकारी मिली कि बेटा घायलावस्था में पड़ा हुआ है। जब अन्य लोगों के साथ खेत पर पहुंचे तो खेत से बाहर एक गड्ढे में बेटा पड़ा मिला मेडिकल कॉलेज एटा लेकर गए। यहां से आगरा रेफर कर दिया। इलाज के दौरान करीब चार घंटे बाद वहां मौत हो गई। मां शीला देवी ने बताया कि तीन बेटे थे पहले दो की मौत हो चुकी थी। अब निर्देश ही जिंदगी का सहारा था। बड़े बेटे अखिलेश की 20 वर्ष पूर्व कुत्ते के काटने से मौत हो गई थी। जबकि दूसरे नंबर के अवधेश की करीब 13 वर्ष पूर्व हत्या करके लाश को फेंक दिया गया था। निर्देश की अब मौत हुई है। बताया कि बेटा धर्म सिंह के ट्रैक्टर पर करीब डेढ़ वर्ष से बिना वेतन के चालक बनने के लिए काम करता आ रहा था।
इस दुर्घटना को सड़क हादसे का रूप देने की कोशिश की गई। पुलिस मामले की जांच कर रही हे आरोपियों पर सख्त कार्यवाही होगी