एटा समाचार उत्तर प्रदेश के एटा जिले मे एक युवक ने आग लगाकर जान देने की कोशिस की शहर के मोहल्ला राधा विहार निवासी शशांक (25) मंगलवार देर शाम शराब पीकर घर आया था। मां अरुणा देवी ने बताया कि बेटा शशांक शराब पीकर घर पहुंचा तो हमने इस बात का विरोध किया और डांट दिया।
जिसके बाद उसनेे पेट्रोल डालकर खुद को आग लगा ली। हमने देखा तो आग बुझाकर मेडिकल कॉलेज लाए। चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखते हुए आगरा रेफर कर दिया है।