उत्तर प्रदेश के एटा मे कोतवाली देहात क्षेत्र में एक युवक को गोवंशों ने दौड़ा लिया। इसके कारण हाईटेंशन लाइन के खंभे में लगे सपोर्ट तार में आ रहे करंट की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। युवक रविवार की रात खेत की ओर से घर लौट रहा था तभी करंट लग गया। जिसे मेडिकल कॉलेज लाया गया। यहां चिकित्सकों ने मृत घाेषित कर दिया। गांव बदरिया निवासी भूपेंद्र सिंह (32) की मौत हुई है। परिजन ने बताया कि रात करीब 9 बजे खेत में शौच करने के लिए गया था। यहां से लौटते समय गोवंशों ने दौड़ा लिया। भागते समय हाईटेंशन लाइन के लिए लगाए गए सपोर्ट तार से जा टकराया। इसमें पहले से ही करंट आ रहा था। कुछ ही दूरी पर गांव के ही युवक भी थे, उन्होंने करंट की चपेट में आता देख लिया। तब चीख-पुकार मचाई गई। इसके बाद किसी तरह से करंट से अलग किया और मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे। भाई पूरन सिंह ने बताया कि मेडिकल कॉलेज में चिकित्सकों को दिखाया तो जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी। बताया कि विद्युत निगम की लापरवाही की वजह से भाई की जान चली गई। थाना प्रभारी शंभूनाथ सिंह ने बताया कि परिजन की ओर से सूचना दी गई कि करंट लगने से मौत हुई है। इसके बाद शव का पोस्टमार्टम कराकर सौंप दिया गया है।