उत्तर प्रदेश के एटा। कोतवाली देहात क्षेत्र के एक गांव में मंगलवार की सुबह एक युवक ने फंदे पर लटक गया। परिजन को जब पता चला तो कमरे का दरवाजा तोड़कर बाहर निकाला और मेडिकल कॉलेज लेकर आए लेकिन चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। परिजन बिना पोस्टमार्टम के ही शव को घर ले गए गांव लहरा लालगढ़ी निवासी मलिखान सिंह (40) ने पशुओं के कमरे में पंखे के कुंडे से रस्सी का फंदा लगाकर खुदकुशी की है। भतीजे सुनील ने बताया कि सुबह चाय नाश्ता करने के बाद पशुओं के घेर पर आ गए थे, यहां पशुओं को चारा पानी दिया था। खाना खाने के लिए घर नहीं पहुंचे तब बेटी आरती घेर पर देखने के लिए गई। चारों ओर देखा लेकिन कहीं दिखाई नहीं दिए।
कमरे का गेट बंद था और जंगले से देखा तो लटका पाया। इसके बीच चीखती हुई घर आई और उसने बताया तब ग्रामीण पहुंचे और दरवाजा तोड़कर बाहर निकाला गया। किसी तरह से उतारकर मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे, यहां डॉक्टरों ने मृत बता दिया। परिजन ने बताया कि आत्महत्या की क्या वजह रही है, यह स्पष्ट नहीं है। उनकी मौत के पीछे किसी का हाथ नहीं लग रहा है, इसकी वजह से पोस्टमार्टम नहीं कराया गया है। वहीं प्रभारी निरीक्षक शंभूनाथ सिंह ने बताया कि थाने पर युवक की ओर से दी गई आत्महत्या की कोई सूचना नहीं है। अगर कोई शिकायत आती है तो जांच कराई जाएगी। पुलिस मामले की जांच कर रही हे