उत्तर प्रदेश के एटा के अलीगंज। थाना क्षेत्र के गांव पंचपुरा में घर से बाहर कूड़ा डालने जा रही महिला की विद्युत खंभे में प्रवाहित करंट की चपेट में आकर मौत हो गई। महिला की मौत से उसके घर में चीख पुकार मचा था। गांव निवासी बालिस्टर की 40 वर्षीय पत्नी चंपा देवी बुधवार की सुबह घर की साफ-सफाई कर कूड़े को बाहर ढेर पर फेंकने जा रही थी। जैसे ही गली से गुजरी, तभी वहां लगे विद्युत खंभे से चंपा देवी छू गई। खंभे में करंट आ रहा था, जिससे चिपककर महिला की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर उपनिरीक्षक अश्वनी कुमार मौके पर पहुंचे। बताया कि परिजन ने पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया। जिसके बाद शव की पंचायतनामा कार्रवाई कर दी गई। बाद में परिजन ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया।