एटा समाचार उत्तर प्रदेश के एटा जिले मे एक स्कूल का काम चल रहा था नयी बनी दीवार गिर गयी जिससे हादसा होते होते बचा स्कूल मे काम चल रहा हे कुछ दिन पहले ही दीवार बनी थी कल वो अपने आप ही भरभरा कर गिर गयी वही पास मे बच्चे पढ़ रहे थे बाल बाल बचे एटा के गांव नगला भीम के प्राथमिक विद्यालय में शनिवार को निर्माणाधीन भवन की दीवार भरभराकर गिर गई। अच्छी बात यह रही कि मलबे की चपेट में कोई बच्चा नहीं आया।
विद्यालय परिसर में 5 दिन पूर्व भवन की दीवार बनाई गई थी। शनिवार सुबह वहां पास में बैठे बच्चे पढ़ रहे थे। दीवार गिरते ही बच्चों में भगदड़ मच गई। खबर मिलने पर बच्चों के अभिभावक विद्यालय की ओर दौड़ पड़े। बच्चों की कुशलता लेने के बाद लोगों ने जब गिरी हुई दीवार में उपयोग की गई सामग्री देखी तो आक्रोशित हो गए। लोगों ने विद्यालय के स्टाफ और ठेकेदार पर भवन में घटिया सामग्री प्रयोग करने का आरोप लगाते हुए भ्रष्टाचार रोको मैडम को हटाओ नारे लगाकर रोष जताया। ग्रामीणों का आरोप है कि
विद्यालय के अध्यापक एवं अध्यापिका धमकी देते हुए समय से पहले 11 बजे ही विद्यालय में ताला मारकर रफूचक्कर हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देते हुए लोगों को समझाकर शांत किया। खंड शिक्षा अधिकारी आरती सिंह का कहना है कि दीवार गिरने की जांच कराई जाएगी। मानक विहीन कार्य पाए जाने पर संबंधित ठेकेदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं, विद्यालय स्टाफ की बच्चों और ग्रामीणों के साथ हुई बातचीत की भी जांच कराई जा रही है। दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।