उत्तर प्रदेश के एटा। मिरहची। हाईवे किनारे वाहन खड़े किए जा रहे हैं, जो हादसों को न्योता दे रहे हैं। आगरा-बरेली हाईवे पर होटलों के सामने तमाम वाहन खड़े कर दिए जाते हैं। जिसके चलते हाईवे पर चलने वाले वाहनों के लिए हादसे की वजह साबित हो सकती है। इस और तहसील एवं पुलिस प्रशासन का बिल्कुल भी ध्यान नहीं है।
थाना क्षेत्र में हाईवे के किनारे होटल-रेस्टोरेंट की भरमार है। जिसकी वजह से प्रतिदिन अधिकांश बड़े वाहन दुकानों के बाहर आकर खड़े होते हैं जो की हाईवे के किनारे एक पटरी पर पूरी तरह से अपना कब्जा करे रहते हैं। जिससे राहगीरों के साथ-साथ चालकों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इससे हाईवे पर अक्सर हादसे होने की आशंका बनी रहती है।
इस और न तो तहसील प्रशासन का ध्यान है और न पुलिस प्रशासन ही कोई कार्रवाई करता है। इस संबंध में थाना प्रभारी कृष्णकांत लोधी ने बताया कि जल्द ही अभियान चलाकर सड़क किनारे वाहन खड़े करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।