एटा समाचार उत्तर प्रदेश के एटा जिले मे बाहर से आए बदमाशो को पकड़ लिया उनका अपना एक गिरोह हे दिन मे वो चाबी बनाने का काम करते थे ओर उनही घरो मे चोरी कर अपना काम पूरा करते थे ये गिरोह महाराष्ट्र ओर गुजरात से आए हुए हे आभूषणो व गहनों के साथ पुलिस ने पकड़ा हे हल ही मे इन लोगो ने शहर मे एक वारदात को अंजाम दिया हे
चाबी बनाने के बहाने घर मे घुसे ओर घर मालिक से ओर चाबिया लाने को बोला चाबिया मालिक ने लाकर दे दी ओर मारपीट कर लूट की घटना को अंजाम दिया पुलिस ने सोमवार को इनको गंजडुंडवारा रोड से गिरफ्तार कर लिया। चोरी की गई नकदी और आभूषण इनके पास से बरामद किए गए हैं। इन्होंने बताया है कि शमशेर सिंह का एक रिश्तेदार आगरा जिले में रहकर इसी प्रकार की घटनाओं को अंजाम दे रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही हे