उत्तर प्रदेश के एटा थाना अवागढ़ क्षेत्र स्थित कस्बा बसुंधरा के पास बुधवार की देर शाम बाइकों की भिड़ंत के बाद 6 माह की मासूम मां की गोद से गिर गई। इसके बाद पीछे से आ रहे ट्रैक्टर के पहिया के नीचे आ जाने से कुचल गई। इस हादसे में माता-पिता भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं। इनको आगरा रेफर किया गया है। जबकि जसरथपुर के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत हुई है। जिला कासगंज थाना ढोलना क्षेत्र के गांव राजपुर निवासी अरविंद कुमार की 6 माह की बेटी अल्का की मौत हुई है। जबकि पत्नी लता देवी सहित वह खुद घायल हुआ है। बच्ची के बाबा तेजसिंह ने बताया कि अरविंद अपनी पत्नी और बच्ची को लेकर ससुराल गांव मीसां खुर्द में साली की शादी में जा रहा था। मेडिकल कॉलेज से उसे और उसकी पत्नी को आगरा रेफर किया गया है। वहां अरविंद की हालत गंभीर बताई जा रही है। बच्ची के शव का पोस्टमार्टम कोतवाली नगर पुलिस ने कराया।।पुलिस मामले की जांच कर रही हे