एटा समाचार उत्तर प्रदेश के एटा मे व पूरे प्रदेश मे यूपी पुलिस परीक्षा 17-18 फरवरी को हे इसके लिए प्रशासन ने रोडवेज बसो का ज्यादा ज्यादा चलाने की कवायद की हे उप्र पुलिस परीक्षा को लेकर परिवहन निगम ने भी कमर कस ली है। रोडवेज बस स्टैंड पर अतिरिक्त कर्मचारियों के साथ ही बसों को भी बढ़ाने की बात कही जा रही है। ताकि परीक्षार्थियों को आवागमन में किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। वहीं ग्रामीण व कस्बा क्षेत्रों में भी बसों की संख्या बढ़ाई गई है। जिले में 17 और 18 फरवरी को 21 केंद्रों पर पुलिस भर्ती परीक्षा होने जा रही है।
अधिकांश केंद्र जिला मुख्यालय और आसपास के ही हैं। ऐसे में बाहर से आने वाले परीक्षार्थियों को आने जाने में परेशानी नहीं उठानी पड़े। इसके लिए लंबे रूट की बसों में कटौती की गई। आगरा पर हर 3 मिनट पर बस का संचालन हो रहा था, इसको बढ़ाकर 5 मिनट कर दिया है। ताकि ग्रामीण व कस्बाई क्षेत्रों से परीक्षार्थियों को जिला मुख्यालय पर आसानी से लाया जा सके। लोकल रूटों पर चलने वाली बसों को निर्धारित समय पर आने-जाने के भी निर्देश दिए गए हैं।
एआरएम राजेश यादव ने बताया कि पुलिस परीक्षा को लेकर रोडवेज बस स्टैंड पर यातायात व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के लिए अतिरिक्त कर्मचारी लगाए गए हैं। बसों को भी ग्रामीण व कस्बाई क्षेत्रों में बढ़ाया गया है ताकि परीक्षार्थी समय से केंद्रों पर पहुंच सकें। बताया कि पहली पाली में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों के लिए पर्याप्त संख्या में बसें उपलब्ध कराई गईं हैं।