उत्तर प्रदेश के एटा। मंगलवार को बीएसए ने अलीगंज ब्लॉक क्षेत्र के 23 विद्यालयों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान तीन विद्यालय बंद मिले। बीएसए ने शिक्षकों का वेतन काटने के आदेश दिए। वहीं एक विद्यालय में उपस्थित पंजिका पर हस्ताक्षर कर प्रधानाध्यापक गायब मिले। उनका अग्रिम आदेश तक वेतन रोकने के निर्देश दिए। बीएसए संजय कुमार मंगलवार को अलीगंज ब्लॉक के गांव हरसिंहपुर के कंपोजिट विद्यालय पहुंचे। उन्हें विद्यालय बंद मिला। इसके बाद जुनैदपुर के प्राथमिक विद्यालय सहित बुलाकीनगर के उच्चप्राथमिक विद्यालय में गए। यहां भी विद्यालय बंद मिले। उन्होंने समस्त शिक्षकों का निरीक्षण के दिन का वेतन काटने के आदेश दिए। इसके बाद वह उच्च प्राथमिक विद्यालय खरसुलिया में गए। यहां शिक्षक तो मौजूद मिले लेकिन बच्चों की संख्या नामांकित बच्चों के सापेक्ष कम मिली। साफ सफाई की व्यवस्था भी ठीक नहीं थी। मिड्डे मील रजिस्टर पर उपस्थित छात्रों के विवरण के सापेक्ष अधिक संख्या दर्ज मिली। इस पर प्रधानाध्यापक मीना देवी का अग्रिम आदेश तक वेतन रोकने की बात कही।खरसुलिया में प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक विमल कुमार अनुपस्थित थे। जबकि उपस्थित पंजिका पर उनके हस्ताक्षर मिले। यहां छात्र संख्या कम मिली। बच्चों को मिड्डे मील का भोजन नहीं मिला था। इस पर अग्रिम आदेश तक प्रधानाध्यापक का वेतन रोक दिया। वहीं गायब सहायक अध्यापक हिमांशू कुमार का वेतन काटने का आदेश दिया। अधकरियों की जांच चल रही हे