उत्तर प्रदेश के एटा मेडिकल कॉलेज की पैथोलॉजी में लगी मशीन में बृहस्पतिवार को फाॅल्ट हो गया, जिससे वहां मरीजाें की खून की जांच ठप हो गईं। कड़ी मशक्कत के बाद करीब एक घंटे में फाॅल्ट दुरुस्त हुआ, तब जाकर जांच शुरू हो पाईं। इस दौरान बड़ी संख्या में मरीज जांच के लिए वहां बैठे रहे।
बृहस्पतिवार की सुबह जैसे ही पैथोलॉजी में मरीजाें की खून की जांचें शुरू की गईं। वैसे ही वहां लिवर व किडनी की जांच मशीन में फाॅल्ट हो जाने से मरीजों की खून की जांच बंद हो गईं। इन दिनों बुखार का प्रकोप चल रहा है, ऐसे में वहां बड़ी संख्या में मरीज एकत्र हो गए। वहीं जांच न होने की बात सुन मरीज परेशान हो गए।
फाॅल्ट होते ही स्वास्थ्य कर्मियों ने इंजीनियर सहित बिजली निगम के कर्मचारी को सूचना दी गई। एक घंटे की मशक्कत के बाद फाॅल्ट को दुरुस्त किया गया। इसके बाद वहां मरीजों की जांच शुरू हुई। लैब टेक्नीशियन विजेंद्र ने बताया एक मशीन में फाॅल्ट हो गया था। इसके चलते करीब एक घंटे तक जांच बाधित रही। मेडिकल कॉलेज की पैथोलॉजी में प्रतिदिन 400 से 450 मरीजों की जांच होती हैं। वहीं मेडिकल कॉलेज होने के बाद से यहां 24 घंटे मरीजों की जांच की सुविधा कर दी गई है।