एटा समाचार उत्तर प्रदेश के एटा जिले के मरहरा कस्बे मे पोलिटेक्निक कालेज की सौगात मिलने जा रही हे इससे बच्चो को बाहर पढ़ने जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी यह बच्चो के लिए बड़ी खुशखबरी हे अपने क्षेत्र मे ही पढ़ने के लिए कालेज बन रहा हे जिले में एक पॉलीटेक्निक कॉलेज संचालित हैं। यह कॉलेज निधौलीकलां के पास नगरिया मोड़ पर है। यहां तीन ट्रेड संचालित हैं। मारहरा सहित अन्य विधानसभा के क्षेत्रों में रहने वाले विद्यार्थियों के लिए कॉलेज दूर पड़ता है।
वर्ष 2018 में मारहरा विधायक वीरेंद्र लोधी की ओर से पहल की गई थी। इस पर क्षेत्र में पॉलीटेक्निक कॉलेज के निर्माण को मंजूरी मिली। इसके बाद जमीन तलाशने की प्रक्रिया शुरू हुई। वर्ष 2020 में वाहनपुर में जमीन मिल पाई। तब से बजट की राह देखी जा रही है। बताया गया कि विधायक भी बजट के लिए पहल कर चुके हैं।
प्रदेश सरकार का 10 फरवरी को बजट जारी हुआ। उसमे पॉलीटेक्निक कॉलेजों के निर्माण के लिए बजट अलग से दिया गया है। अब उम्मीद की जा रही है कि बहुत जल्द कॉलेज निर्माण को बजट मिल जाएगा। उसी के आधार पर काम होगा जल्द से जल्द भवन का निर्माण हो जाएगा इससे बच्चो का भविष्य सँवरेगा where is etah