एटा समाचार उत्तर प्रदेश के एटा में निपुण भारत मिशन की हकीकत परखने के लिए शुक्रवार को लखनऊ से जिले में टीम आई। टीम द्वारा सकीट व अलीगंज क्षेत्र के विद्यालयों का निरीक्षण किया गया। जहां निपुण की स्थिति अच्छी मिली। वहीं कायाकल्प से तहत टीम द्वारा पैरामीटर आदि देखे गए। राज्य परियोजना लखनऊ से आए टीम के नेतृत्व कर्ता उत्सव थपलियाल ने बताया शुक्रवार को टीम के साथ कंपोजिट विद्यालय बाबली, दोदलपुर सहित अन्य विद्यालयों में निपुण की हकीकत को देखा।
कहा कि छह माह पूर्व की स्थित और अब की स्थिति में काफी सुधार है। बीएसए के निर्देशन में शिक्षकों द्वारा निपुण पर मेहनत की गई है। उन्होंने बताया बच्चों से जो सवाल जवाब किए गए। उनका बच्चों से सही जवाब दिया। जिले में अब निपुण का आंकड़ा 73 प्रतिशत पर पहुंच गया है। उन्होंने बताया कि टीम द्वारा कायाकल्प के 19 पैरामीटरों को देखा गया, यह स्थिति भी सही मिली। कक्षाओं में टाइल्स आदि लग चुके हैं। विद्यालयों का कायाकल्प भी अच्छा हो रहा है।