एटा समाचार उत्तर प्रदेश के एटा मे कोल्ड स्टोर की साफ सफाई हो नहीं पाई हे ओर किसानो की फसल तैयार हे किसान आलू की खुदाई जोरों से चल रही हे 15 फरवरी से कोल्ड स्टोरों में भंडारण भी शुरू हो गया है, लेकिन सात कोल्ड स्टोरों का नवीनीकरण नहीं हो सका है। इसकी वजह से किसानों को भंडारण में समस्याएं आ सकती हैं। हालांकि काफी संख्या में किसानों की फसल खेतों में ही है, इसकी वजह से अभी मारामारी नहीं है। जिले में 20 कोल्ड स्टोर संचालित किए जा रहे हैं। इस वर्ष दो नए कोल्ड स्टोर जुड़ गए हैं। जबकि पहले से 18 संचालित थे। इनमें से 7 कोल्ड स्टोर की वैधता समाप्त हो चुकी है।
15 फरवरी से भंडारण शुरू हो गया लेकिन कोल्ड स्टोर स्वामी नवीनीकरण के लिए उद्यान विभाग में नहीं पहुंचे है। ऐसे में भंडारण के दौरान समस्याएं आना संभव है। इस बार 7 हजार 405 हेक्टेयर रकबे में आलू की फसल की गई है। किसानों को अच्छी पैदावार होने की उम्मीद है। कोल्ड स्टोरों में आलू का भंडारण 14 अप्रैल तक होना है। प्रभारी उद्यान अधिकारी रविंद्र मिश्रा ने बताया कि 15 फरवरी से आलू का भंडारण कोल्ड स्टोरों में शुरू हो गया है। अभी किसानों की फसल की खुदाई भी करीब 30 से 40 फीसदी शेष है। 14 अप्रैल तक भंडारण किया जाना है। 7 कोल्ड स्टोरों का नवीनीकरण शेष रह गया है, नोटिस भेजकर जल्द एनओसी लेने के लिए पत्राचार किया गया है। where is etah