उत्तर प्रदेश के एटा। थाना पिलुआ क्षेत्र स्थित गांव अरथरा नहर पुल के पास शुक्रवार की दोपहर करीब 2.30 बजे स्कूल बस बेकाबू होकर पलट गई। बस पलटने के साथ ही बच्चों में चीख-पुकार मच गई। हालांकि किसी के चोट नहीं आई। चालक की सूझबूझ के चलते बड़ा हादसा होने से टल गया। पुलिस ने पहुंचकर बच्चों को दूसरी बस से घरों के लिए रवाना कराया।
शहर में संचालित श्याम बिहारी पब्लिक स्कूल की बस छुट्टी के बाद निधौली कलां व क्षेत्र के बच्चों को लेकर जा रही थी। हादसे के दौरान बस में 25 बच्चे सवार थे। इनमें से किसी को भी चोट नहीं लगी है। थाना प्रभारी दिनेश सिंह ने बताया कि नहर पुल अरथरा संकरा होने की वजह से एक समय पर एक ही वाहन निकलता है। चालक के अनुसार जब बस पुल पर पहुंची तो सामने से वाहन आ रहा था। ढलान पर ही बस को रोकना पड़ा। जब रास्ता साफ हुआ तो चालक ने बस को आगे बढ़ाया लेकिन ढलान पर होने की वजह से बस आगे नहीं बढ़ सकी और पीछे लुढकने लगी। काफी प्रयास के बाद भी बस अनियंत्रित होती चली गई। चालक ने धीरे-धीरे बस को पीछे जाने दिया, जिससे वो खाई में पलट गई। बताया कि धीमी गति में बस पलटने से बड़ा हादसा टल गया। बस में 25 बच्चे थे, जो पूरी तरह से सुरक्षित हैं। किसी को भी चोट नहीं आई है। विद्यालय की ही दूसरी बस पीछे से आ रही थी, उसमें बच्चों को गंतव्य के लिए भेजा गया। प्रधानाचार्य विजयवीर सिंह ने बताया कि विद्यालय की बस पलट गई थी, लेकिन किसी को चोट नहीं लगी है। चालक शिशुपाल सिंह की सूझबूझ के चलते हादसा टल गया।