उत्तर प्रदेश के एटा। कोतवाली नगर क्षेत्र के मोहल्ला पटियाली गेट निवासी पूर्व सभासद प्रशांत गुप्ता उर्फ पीजी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है। इसके खिलाफ कोतवाली नगर में हमला और हत्या की कोशिश का मुकदमा दर्ज है। वारदात के बाद से ही वह वांछित चल रहा है। पुलिस की गिरफ्त में न आने और अदालत में आत्म समर्पण नहीं करने पर एसएसपी राजेश कुमार सिंह ने इनाम की घोषणा की है। ऐसे ही आरोपों में वांछित अभिनव यादव उर्फ तन्नू,धर्मेंद्र उर्फ धन्नू निवासी आवास-विकास काॅलोनी, सौरभ उर्फ यमराज व अभिषेक निवासीगण शीतलपुर पर भी 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है।