एटा समाचार उत्तर प्रदेश के एटा मे एक महिला की प्रसव के दौरान मौत हो गयी जैथरा थाना क्षेत्र के गांव गढि़या अहरान निवासी शिवरतन ने बताया कि उसकी 30 वर्षीय पत्नी सुमनलता आंगनबाड़ी कार्यकर्ता थी। मंगलवार सुबह 9 बजे प्रसव पीड़ा होने पर शिकोहाबाद रोड स्थित जय श्रीराम नर्सिंग होम में लेकर आए थे। डॉक्टर ने देखने के बाद कहा कि प्रसव सामान्य कराएंगे। उन्होंने दोपहर बाद 3 बजे का समय दिया। शाम को पत्नी को लेकर लेबर रूम में गए। कुछ समय बाद आए और बताया कि हालत खराब हो गई है। शिवरतन का कहना है कि चिकित्सक ने लापरवाही की।
हमने तो ऑपरेशन तक करने की बात कही थी। साथ आए अन्य परिजन ने बताया कि चिकित्सक ने एक इंजेक्शन लगाया था। उसके बाद सुमनलता की हालत बिगड़ गई और मौत हो गई। मौत होने पर परिजन ने हंगामा कर दिया। इस दौरान चिकित्सक सहित अन्य कर्मी इधर-उधर चले गए। गर्भवती की मौत की सूचना पर पुलिस जा पहुंची और मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई। नर्सिंग होम पंजीकृत है। गर्भवती की मौत के मामले में जांच कराई जाएगी। दोषी पाए जाने पर नर्सिंग होम संचालक पर रिपोर्ट दर्ज करा कार्रवाई की जाएगी। पुलिस मामले की छानबीन कर रही हे