उत्तर प्रदेश के एटा मिरहची। प्याज के दाम ने आंसू निकालना शुरू कर दिया है। दिवाली के मौके पर अचानक कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है। 70 से 80 रुपये प्रति किलो बिक रहा है। जो शतक की ओर बढ़ रह है। इस समय प्याज की कीमतों से रसोई का बजट बिगड़ रहा है। अभी कीमतों में और बढ़ोतरी की संभावना है।
थोक मंडी से दुकानों तक पहुंचते पहुंचते प्याज के दाम काफी बढ़ जाते हैं। लोग सीमित मात्रा में ही इसे खरीद रहे हैं। सब्जी व्यापारी केशव देव का कहना है कि नई प्याज बाजार में आने पर भाव में गिरावट आएगी। सबसे पहले प्याज की नई फसल राजस्थान के अलवर से आना शुरू होगी, जो लाल प्याज होती है। इसके बाजार में आने से भाव कम होना शुरू हो सकते हैं।