उत्तर प्रदेश के एटा ज़िले मे कोरोना ने दस्तक दे दी हे ज़िले मे कोरोना की ताज रफ्तार को देखते हुए लोगो मे डर जागने लगा हे एटा मे एक ही दिन में नौ केस पॉजिटिव आने से आनन- फानन स्वास्थ्य टीमों को होम आइसोलेट करने के लिए दौड़ाया गया। जहां देर शाम तक मरीजों को होम आइसोलेट कराया गया। जबकि सोमवार को आए चार कोरोना पॉजिटिव मरीजों के परिजन की जांच के लिए मंगलवार को नमूने लिए गए। सीएमओ डॉ. उमेश त्रिपाठी ने बताया कि मंगलवार को नौ कोरोना पॉजिटिव आए हैं। स्वास्थ्य टीमों ने उन्हें होम आइसोलेट कराया है। स्वास्थ्य अधिकारियों की मानें तो संक्रमित मिले लोग पूरी तरह से स्वस्थ हैं। चिकित्सकों को मरीजों की देखभाल के लिए लगाया गया है। जहां टीम प्रतिदिन उनके परिजन से जानकारी ले रही है। वहीं कंट्रोल रूम से भी लगातार मरीजों के परिजन से बात की जा रही है।कोरोना के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं। मंगलवार को नौ व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इससे जिले में संक्रमिताें की संख्या बढ़कर 16 हो गई है। लोग मास्क व सेनेटाइजर का प्रयोग नहीं कर रहे हे यह उनकी लापरवाही का नतीजा हे