उत्तर प्रदेश के एटा। थाना निधौलीकलां क्षेत्र स्थित अवागढ़-गहराना रोड पर सोमवार सुबह खून से लथपथ शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शिनाख्त कराई तो अवागढ़ क्षेत्र के एक गांव का युवक निकला। पिता ने पुत्रवधू पर प्रेमी व अन्य के साथ मिलकर हत्या करने की रिपोर्ट लिखाई है। अवागढ़ थाना क्षेत्र के गांव नगला सीर निवासी चरन सिंह (35) की हत्या कर शव को फेंका गया है। पिता सोवरन सिंह का आरोप है कि पुत्रवधू कुसमा देवी, इसके भाई कांती, पिता अमर सिंह निवासीगण सुंदर नगरी थाना नरौरा जिला बुलंदशहर, मौसा शेरा निवासी मेवाती थाना अवागढ़ और पुत्रवधू के अज्ञात प्रेमी ने बेटे की हत्या की है। आरोप लगाया है कि पुत्रवधू अक्सर अपने प्रेमी से बात करती थी। इसका बेटा विरोध करता था। इसी बात को लेकर करीब 15 दिन पहले दोनों में झगड़ा हुआ था। तब पुत्रवधू ने अपने भाई, पिता व अन्य को बुलाकर बेटे सहित मेरी व पत्नी के साथ मारपीट की थी। इसके बाद पुत्रवधू एक बच्चे को लेकर अपने पिता के साथ चली गई। जबकि दो बच्चे मेरे पास छोड़ गई थी। बताया कि रविवार की रात करीब 9 बजे एक बाइक पर युवक आया। उसने बेटे से कहा कि तुम्हारी पत्नी सड़क पर खड़ी है और तुम्हें बुला रही है। इस पर बेटा गया, इसके बाद लौटकर नहीं आया। बताया कि सड़क किनारे युवक का शव पड़ा मिला था, चोट के निशान हैं। युवक के पिता ने पुत्रवधू, उसके प्रेमी सहित पांच के खिलाफ हत्या की तहरीर दी है, उसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंप दिया है और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।