उत्तर प्रदेश के एटा। दशहरा का पर्व मंगलवार को धूमधाम से मनाया जाएगा। कई स्थानों पर रावण का पुतला दहन किया जाएगा। इस दौरान शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए थानेवार मजिस्ट्रेट के रूप में 19 अधिकारियों को तैनात किया गया है। वहीं जिले को पांच जोन में बांटकर डिप्टी कलेक्टर और डिप्टी एसपी स्तर के अधिकारियों को भी जिम्मेदारी दी गई है। डीएम प्रेम रंजन सिंह ने बताया कि जनपद की स्थिति संवेदनशील श्रेणी में है। ऐसे में शांति व्यवस्था रखने के लिए थानेवार मजिस्ट्रेट ड्यूटियां लगाई गई हैं। जनपद को पांच जोन में विभाजित किया गया है। जोन प्रथम में एसडीएम सदर भावना विमल और सीओ सिटी विक्रांत द्विवेदी को थाना कोतवाली नगर, कोतवाली देहात, बागवाला, महिला थाना, जोन द्वितीय में एएसडीएम वेदप्रिय आर्य व सीओ सदर सुनील त्यागी को मारहरा, मिरहची, पिलुआ थाना, जोन तृतीय में डिप्टी कलेक्टर रश्मिलता, सीओ सकीट संगमलाल मिश्रा को थाना सकीट, मलावन, रिजोर पर तैनात किया गया है। वहीं जोन चतुर्थ में एसडीएम अलीगंज प्रतीत त्रिपाठी व सीओ अलीगंज सुधांशु शेखर को थाना अलीगंज, जैथरा, नयागांव, राजा का रामपुर, जसरथपुर एवं जोन पांच में एसडीएज लेसर नितिन तेवतिया व सीओ जलेसर राघवेंद्र सिंह को थाना जलेसर, निधौलीकलां, अवागढ़, सकरौली की जिम्मेदारी दी गई है। इसके साथ ही अन्य अधिकारियों की ड्यूटी थानावार लगाई गई है। डीएम ने बताया कि एडीएम प्रशासन पुलिस एवं तैनात मजिस्ट्रेट से समन्वय स्थापित करते हुए संपूर्ण जनपद में कानून व्यवस्था बनाए रखेंगे।