एटा समाचार उत्तर प्रदेश के एटा मे एक छात्र ने पेपर छूट जाने से आहात होकर आत्महत्या कर ली गलती से छूटी परीक्षा को लेकर परेशान था नागरिक शास्त्र की परीक्षा छूट जाने से आहत इंटरमीडिएट के छात्र ने गले में फंदा लगाकर जान देने का प्रयास किया। परिजन को जानकारी हुई तो उसे फंदे से उतारकर मेडिकल कॉलेज लाए। जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसको आगरा रेफर कर दिया। चाचा राहुल ने बताया कि 23 फरवरी को सुबह की पाली में अर्जुन (22) निवासी वसुंधरा का नागरिक शास्त्र का पेपर था। उसने परीक्षा का कार्यक्रम सही तरीके से नहीं देखा।
जिसके चलते उसे भ्रम रहा। समझ रहा था कि सारे पेपर शाम की ही पाली में हैं। जब अन्य छात्र पेपर देकर आए और उसे बताया तो वह कॉलेज पहुंचा, लेकिन तब तक परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाएं भी भेजी जा चुकी थीं। परीक्षा छूटने से वह तनाव में आ गया था। जिसके बाद घर में जिस कमरे में वह पढ़ता था उसी में रविवार को सुबह लगभग 10 बजे फंदा लगाकर जान देने की कोशिश की। तभी चचेरे भाई की पत्नी ने उसको देख लिया और शोर मचा दिया। जिसके बाद उसको फंदे से उतारा और मेडिकल कॉलेज पहुंचाया।
जहां से हालत गंभीर देखते हुए आगरा रेफर कर दिया गया है। राहुल ने बताया कि अर्जुन की भाभी गीता रविवार की सुबह पूजा करने घर से मंदिर गईं थीं। जबकि पिता दिल्ली में किसी कंपनी में काम करते हैं। मां का लगभग 6 वर्ष पूर्व देहांत हो चुका है। बड़ा भाई अशोक गांव में रहकर ही मजदूरी करता है। पुलिस मामले कि जांच कर रही हे