उत्तर प्रदेश के एटा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हलाल प्रमाणित उत्पादों को प्रतिबंधित कर दिया है। इसी को लेकर बुधवार को जिले में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन टीम ने छापामार कार्रवाई की। टीम को कहीं भी हलाल प्रमाणित उत्पाद नहीं मिला। औषधि निरीक्षक ने डीएम ने निर्देशन में मेडिकल स्टोर सहित काॅस्मेटिक की दुकानों से नमूने लिए। औषधि निरीक्षक सुनील कुमार ने बताया हलाल प्रमाणित उत्पादों पर रोक लगा दी गई है। बुधवार को औषधि आयुक्त अलीगढ़ व डीएम के निर्देशन में शहर में प्रेम मेडिकल स्टोर पर पहुंचे।
यहां कई उत्पादों को देखा, लेकिन किसी पर हलाल से प्रमाणित कुछ नहीं मिला। मेडिकल से व्हाइट टोन फ्रेस क्रीम, एक फेस बास, जान्सन बेबी क्रीम, क्लीनिक शैंपू व क्यू कार्पिन हेयर ऑयल का नमूना लिया। इसके बाद वह बाबूगंज में पहुंचे। यहां गुप्ता जनरल स्टोर पर पड़ताल की। कई सामान देखे गए, लेकिन किसी पर हलाल प्रमाणित नहीं मिला। यहां से लोशन व पाउडर का सैंपल लिया गया। शुभम जनरल स्टोर से नाव्या क्रीम सहित फेसवॉश का सैंपल लिया गया। उन्होंने बताया दुकानादारों को हलाल से प्रमाणित सामान न बेचने की हिदायत दी है।
खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन टीम ने शहर के घंटाघर पर स्थित दुकानों में मुख्य खाद्य सुरक्षाधिकारी केके त्रिपाठी के नेतृत्व में दुकानों पर छापामार कार्रवाई की। उन्होंने बताया किसी ने यहां हलाल से प्रमाणित सामना नहीं मिला। दुकानदारों को चेतावनी दी है कि वह हलाल से प्रमाणित कोई सामान न बेचे। इस दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी गजेन्द्र सिंह, अरुण कुमार, दिनेश कुमार भारती , मुनेंद्र सिंह राणा छापामार कार्रवाई के दौरान मौजूद रहे।


































