एटा समाचार उत्तर प्रदेश के एटा मे पुनः विधालयों का सौंदर्यीकरण व कायाकल्प होगा क्योकि चुनाव होने वाले हे गोरखपुर में मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम का शहर में कलेक्ट्रेट सभागार में सीधा प्रसारण दिखाया गया। कार्यक्रम में विधायक मारहरा वीरेंद्र सिंह लोधी, भाजपा जिलाध्यक्ष संदीप जैन आदि अधिकारियों की उपस्थिति में हुए कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के संबोधन को जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों एवं विद्यालयों के प्रधानाचार्यों ने सुना। बताया गया कि
प्रोजेक्ट अलंकार के माध्यम से एटा सदर, मारहरा और जलेसर विधानसभा क्षेत्र में पांच-पांच व अलीगंज विधानसभा क्षेत्र में सात सहित कुल 22 विद्यालयों में कायाकल्प कराया जाएगा कार्यक्रम के दौरान एसडीएम सदर भावना विमल, पीडी डीआरडीए सुरेंद्र कुमार गुप्त, डीआईओएस चंद्रकेश सिंह सहित विद्यालयों के प्रधानाचार्य भी मौजूद रहे। एटा। प्रोजेक्ट अलंकार के तहत जिले के 22 माध्यमिक विद्यालयों में 4 करोड़ की लागत से कार्य कराए जाएंगे। रविवार को इन कार्यों का शिलान्यास मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर से वर्चुअल रूप से किया।