उत्तर प्रदेश के एटा थाना जैथरा। थाना क्षेत्र के ग्राम अंगरैया में दावत का भोजन खाने के बाद सात लोगों की हालत बिगड़ गई। जिन्हें उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जैथरा लाया गया। पांच को उपचार के बाद घर भेजा दिया गया। जबकि दो की गंभीर स्थिति देखते हुए एटा मेडिकल कालेज रेफर किया गया।ग्राम अंगरैया में बृहस्पतिवार को पंची के पुत्र के मंडप की दावत चल रही थी। दावत खाने के बाद अंगरैया के ही रिया (17), वर्षा (30), मोला (35), सीटू (18), प्रिंस (35), मीनाक्षी (25), अनुष्का (8) को उल्टियां होने लगीं। जिसके बाद इन सभी को पीएचसी पर लाया गया। जहां उनका उपचार किया गया।वर्षा और मोला की हालत चिंताजनक देखते हुए एटा रेफर कर दिया गया। पीएचसी पर मौजूद डॉ. हाशिम उद्दीन ने बताया कि इन सभी लोगों को खाना खाने के बाद पेट दर्द, उल्टियों की शिकायत थी। पांच लोगों की स्थिति में उपचार के बाद सुधार आ गया। ।पुलिस मामले की जांच कर रही हे