उत्तर प्रदेश के एटा थाना अलीगंज(एटा)। पहले से ही चर्चाओं में रहने वाले अलीगंज ने निकाय चुनाव में भी अपनी छाप छोड़ दी है। यहां पर बसपा प्रत्याशी सऊद अली उर्फ जुनैद मियां के घर पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने छापा मारा। काफी संख्या में फर्जी आधार कार्ड, बैंक पासबुक, पासपोर्ट, कंप्यूटर व अन्य दस्तावेज बरामद किए हैं। फर्जी आधार कार्ड से मतदान कराए जाने की आशंका जताई जा रही है।नगर पालिका परिषद अलीगंज में अध्यक्ष पद के प्रत्याशी जुनैद मियां बसपा से चुनाव मैदान में हैं। पुलिस और प्रशासन को दोपहर में सूचना मिली कि उनके आवास पर फर्जी आधार कार्ड तैयार किए जा रहे हैं। इसके बाद छापा मारा गया तो सैकड़ों की संख्या में फर्जी दस्तावेज पाए गए। इनको पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया। कंप्यूटर पर कार्य कर रहे 5 लोगों को भी हिरासत में लिया गया है, इनसे पूछताछ की जा रही है। जबकि बसपा प्रत्याशी सहित 6 लोगों के खिलाफ थाना प्रभारी की ओर से मुकदमा दर्ज कर लिया कराया गया है।पुलिस मामले की जांच कर रही हे