उत्तर प्रदेश के एटा। अपंजीकृत क्लीनिक व नर्सिंग होमों पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा कार्रवाई चल रही है। मंगलवार को डिप्टी सीएमओ सराय अगहत में जा पहुंचे। यहां एक क्लीनिक को सील किया। वहीं एक क्लीनिक संचालक को नोटिस दिया। जबकि हॉस्पिटल का चिकित्सक डिप्टी सीएमओ को देखकर भाग गया। वहां स्वास्थ्यकर्मी को नोटिस दिया गया डिप्टी सीएमओ डॉ. सर्वेश कुमार ने बताया मंगलवार को वह अलीगंज सराय अगहत मार्ग पर बिथरा के पास पहुंचे। यहां संचालित अपंजीकृत हॉस्पिटल का चिकित्सक उन्हें देखते ही भाग गया। कहा कि पांच बेड का संचालित हो रहा था। वहीं एक बुखार का मरीज भर्ती मिला। उन्होंने बताया हॉस्पिटल के स्वास्थ्य कर्मी को नोटिस दिया गया।, इसके अलावा सराय अगहत में एक बंगाली क्लीनिक को सील किया गया। बताया गया कि बंगाली द्वारा भगंदर आदि के ऑपरेशन किए जाते थे। वहीं एक अन्य बंगाली के क्लीनिक को नोटिस देने की कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कार्रवाई होते देख अन्य क्लीनिकाें के संचालक दुकानों के शटर गिरा भाग गए। डिप्टी सीएमओ ने बताया नोटिस में एक सप्ताह का समय दिया गया है। जवाब न देने पर कार्रवाई की जाएगी।