उत्तर प्रदेश के एटा। पं. गोविंद बल्लभ पंत स्पोर्ट्स स्टेडियम में खेले गए एक क्रिकेट मैच में जिला क्रिकेट एसोसिएशन ने सांई क्रिकेट अकादमी को 54 रन से हरा दिया। जिला क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से शानदार 115 रन बनाने वाले समीर अहमद को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।स्टेडियम खेले गए 40-40 ओवर के मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए जिला क्रिकेट एसोसिएशन की टीम ने 39 ओवर में सभी विकेट खोकर 260 रन बनाए। जिसमें समीर अहमद ने 96 गेंद में 15 चौके व 2 छक्कों की मदद से शानदार 115 रन बनाए। उनके साथ ही सुमित राजपूत ने भी 55 गेंद में 10 चौकों व 1 छक्के की मदद से शानदार 60 रन की पारी खेली। जिसकी बदौलत जिला क्रिकेट एसोसिएशन की टीम ने 39 ओवर में सभी विकेट खोकर 260 रन का विशाल स्कोर बनाया। सांई क्रिकेट अकादमी की ओर से अध्ययन यादव तथा मोहित यादव ने 3-3 एवं नितिन ने 2 विकेट हासिल किए। 261 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सांई क्रिकेट अकादमी की टीम जिला क्रिकेट एसोसिएशन के गेंदबाजों का सामना नहीं कर सकी। पूरी टीम मात्र 29.4 ओवर में 156 रन पर आउट हो गई। इसमें लावन्य शर्मा ने 56 रन तथा मो. अनस ने 29 रन का योगदान दिया। जिला क्रिकेट एसोसिएशन के गेंदबाज पुलकित राजपूत की घातक गेंदबाजी के आगे कोई बल्लेबाज नहीं टिक सका। उन्होंने 7 ओवर में 47 रन देकर 5 विकेट झटके। वहीं शिवम ने दो और राहुल व अमित ने एक-एक विकेट हासिल किया। शानदार प्रदर्शन करने वाले शतकवीर समीर अहमद को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। कोच अखिल दीक्षित ने कहा कि शानदार प्रदर्शन करने वाले सभी खिलाड़ी जिले में ही प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।