उत्तर प्रदेश के एटा के थाना नयागांव क्षेत्र में एक युवक बेहोशी की हालत में पड़ा मिला। परिजन उसको सीएचसी पर लेकर लेकर पहुंचे। यहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। भाई ने गांव के ही एक व्यक्ति पर हत्या करने का आरोप लगाया है।थाना क्षेत्र के गांव उभई असद नगर निवासी अनेश कुमार (25) की रविवार की देर शाम मौत हुई है। भाई अंकित कुमार का कहना है कि भाई गांव के ही एक व्यक्ति के साथ शटरिंग डालने का काम करता था। जिसकी मजदूरी के करीब 10 हजार रुपये शेष थे। इसको कई बार मांगने के बाद भी मजदूरी नहीं दी गई। इसके बाद भाई ने काम पर जाना छोड़ दिया और अपना बाल काटने का पैतृक काम शुरू कर दिया।आरोप है कि ठेकेदार कई दिन से काम पर बुलाकर ले जाने की जिद कर रहा था, लेकिन भाई ने स्पष्ट मना कर दिया था। पत्नी कल्पना का कहना है कि रविवार की सुबह करीब 11 बजे गांव का ही एक व्यक्ति दिल्ली ले जाने की बात कहकर घर से बुलाकर ले गया था, लेकिन शाम करीब 6:30 बजे वह बिथरा ईंट-भट्ठा के पास बेहोशी की हालत में पड़े मिले। इसके बाद सीएचसी अलीगंज लेकर गए, वहां मृत घोषित कर दिया गया। आरोप है कि भाई को शराब में जहर देकर हत्या की गई है। पुलिस मामले की जांच मे जुटी हे