उत्तर प्रदेश के एटा। दिवाली का त्योहार तो गुजर चुका है, लेकिन अब शादी सहालगों के कारण बसों में भीड़ बढ़ गई है। शुक्रवार को भी भीड़ के आगे रोडवेज बसों की व्यवस्था कम दिखी। अपने गंतव्य पर जाने के लिए यात्रियों को काफी देर तक इंतजार करना पड़ा। इसके बाद भी यात्रियों को बसों में सीट नहीं मिली।दिवाली त्योहार पर काफी संख्या में लोग जिले में आए थे तो काफी संख्या में यहां के लोग अपने जनपदों को गए थे। दिवाली व भाई दूज पर आने वाली भीड़ व वापसी को लेकर निगम ने बसों की व्यवस्था दुरुस्त रखने के प्रयास भी किए,
लेकिन शादी सहालग की भीड़ को लेकर तैयारियां नजर नहीं आ रही है। तीन दिन से यात्रियों की भीड़ के आगे रोडवेज बसें कम नजर आईं। यह सिलसिला शुक्रवार को भी रहा। शुक्रवार को बस स्टैंड के बाहर जीटी रोड, आगरा रोड तिराहा व माया पैलेस चौरहा समेत अन्य जगह यात्रियों को बसों का इंतजार करना पड़ा। वहीं, बस के आने पर उसमें सवार होने के बाद सीट पाने को लेकर धक्का-मुक्की करनी पड़ी। एआरएम राजेश कुमार का कहना है कि सभी रूटों पर बसों को संचालित किया जा रहा है। पूरा प्रयास किया जा रहा है कि यात्रियों को असुविधा न हो।