उत्तर प्रदेश के एटा। विश्व हिंदू परिषद गो रक्षा विभाग के ब्रज प्रांत अध्यक्ष अरविंद सिंह चौहान ने कहा कि गोवंश के सड़कों पर घूमने के कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। लोगों की जान जाने के बाद भी अफसर आवश्यक कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। बोले नगर पालिका ईओ को निराश्रित गोवंशों को गोशाला पहुंचाने की जिम्मेदारी सौंपी थी, लेकिन काम नहीं हुआ। चोटिल गोवंशों को अस्पताल ले जाने के लिए 1962 नंबर बताया गया था जो लगता नहीं है। उन्होंने डीएम से कार्रवाई करने की गुहार लगाई।