उत्तर प्रदेश के एटा। भीषण गर्मी पड़ रही है। गर्मी के कारण हर कोई परेशान है। सुबह से ही तेज धूप पड़ने लगती है। यह गर्मी बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर डाल रही है। बच्चे डायरिया से बीमार हो रहे हैं। मेडिकल कॉलेज से लेकर निजी नर्सिंग होम में डायरिया से पीड़ित बच्चों की भरमार है। मेडिकल कॉलेज में प्रतिदिन 30 से 35 बच्चे डायरिया के पहुंच रहे है। सुबह होते ही सूर्य की किरणें रौद्र रूप दिखा रही हैं। दोपहर को तेज धूप के साथ गर्म हवाओं की मार से लोगों का हाल बेहाल हो रहा है। गर्मी लोगों के स्वास्थ्य पर भी बुरा प्रभाव डाल रही है। सबसे ज्यादा बच्चों और बुजुर्गों की सेहत पर इसका प्रभाव पड़ रहा है। गर्मी और दूषित खान-पान के कारण बच्चे उल्टी, दस्त और पेट में दर्द के शिकार हो रहे हैं। मेडिकल कॉलेज से लेकर निजी अस्पतालों में डायरिया की चपेट में आने से बड़ी संख्या में बच्चे उपचार के लिए पहुंच रहे हैं