एटा न्यूज़ उत्तर प्रदेश के एटा मे मौसम के उतार चड़ाव से बच्चे बीमार हो रहे हे सर्दी ओर गर्मी से बच्चे परेशान हे बच्चों को वायरल बुखार, जुकाम और खांसी के मरीजों मेडिकल कॉलेज व निजी अस्पतालों में भीड़ लग रही है। इस मौसम में लोगों को बच्चों को बीमारियों से बचाने के लिए सावधानी बरतने की जरूरत है। सर्वाधिक असर बच्चाें पर पड़ रहा है बच्चे वायरल बुखार से ग्रसित हो रहे हैं। मंगलवार को 35 बच्चे वायरल बुखार से ग्रसित कॉलेज की ओपीडी में पहुंचे। जिले का मौसम बदल रहा है। दिन में मौसम गर्म और रात में ठंडा हो रहा है। इसका असर वैसे तो सभी उम्र के लोगों पर पड़ रहा है, लेकिन सबसे ज्यादा दस साल तक के बच्चे प्रभावित हो रहे हैं।
बदलते मौसम की वजह से बच्चाें में वायरल बुखार के अलावा जुकाम व खांसी हो रही है। इस तरह के मरीजों की मेडिकल कॉलेज व निजी अस्पतालों में भीड़ लगी है। चिकित्सकों का कहना है कि बड़ों के मुकाबले बच्चों पर मौसम बदलने का असर ज्यादा पड़ता है। बच्चों को बुखार व अन्य बीमारियों से बचाव के लिए लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है।
कॉलेज के बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. एबी सिंह ने बताया कि बच्चों में सबसे ज्यादा वायरल बुखार चल रहा है। इसके अलावा जुकाम व खांसी के मरीज आ रहे हैं। कुछ बच्चे पेट में संक्रमण के भी आ रहे हैं। उन्होंने बताया ओपीडी में प्रतिदिन 140 से 150 बच्चे पहुंच रहे हैं। इन सबसे बचने के लिए लोगों को बच्चों को खानपान और मौसम के अनुसार कपड़े पहनाने की जरूरत है। उनकी देखभाल की जरूरत हे मौसम का मिजाज उपर नीचे हो सकता हे