उत्तर प्रदेश के एटा के अवागढ़ थाना क्षेत्र आगरा रोड स्थित गांव सिकरारी से 27 अक्तूबर की रात करीब 1 बजे कैंटर चोरी कर लिया गया। सिकरारी निवासी चालक कमल सिंह ने शाम को सड़क किनारे कैंटर को खड़ा किया था और अपने घर चला गया। अगले दिन 28 अक्तूबर की सुबह सड़क पर कैंटर दिखाई नहीं दिया, तब इधर-उधर तलाश की गई लेकिन कोई जानकारी नहीं मिल सकी। तब पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने तहरीर ले ली और जांच की और सीसीटीवी कैमरों को खंगाला तो रात में कैंटर चोरी करके ले जाते चोर दिखाई दिए। अगले दिन 29 अक्तूबर की शाम पुलिस ने कैंटर स्वामी सोरन सिंह निवासी नयाबास थाना नारखी जिला फिरोजाबाद की तहरीर पर चोरी की रिपोर्ट दर्ज की है। प्रभारी निरीक्षक जयेंद्र प्रसाद मौर्य ने बताया कि कैंटर 27 अक्तूबर की रात करीब एक बजे चोरी हुआ है, सीसीटीवी में भी दिखाई दे रहा है। रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और तलाश की जा रही है।