उत्तर प्रदेश के एटा। छुट्टी लेकर घर आए सीमा सुरक्षा बल के जवान के लिए यह आखिरी छुट्टी बन गई। बिजली के करंट की चपेट में आकर बुधवार को उसकी मौत हो गई। मामला जिले के थाना कोतवाली अवागढ़ के गांव नगला गलुआ का है। गांव निवासी प्रेमशंकर (42) 15 अक्तूबर को छुट्टी लेकर घर आया था। बुधवार सुबह करीब 11:30 बजे खेत में पानी लगाने के लिए पहुंचा। जहां किसी तरीके से वह करंट की चपेट में आ गया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसको मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजन में कोहराम मच गया। रोते-बिलखते परिजन पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे। मृतक के भाई वीरेश कुमार ने बताया कि प्रेमशंकर इन दिनों राजस्थान के नागौर में तैनात थे। बुधवार को खेत पर पानी लगाने के लिए गए थे। जहां सबमर्सिबल के पास किसी तरीके से बिजली करंट की चपेट में आ गए और उनकी मौत हो गई।