उत्तर प्रदेश के एटा। राइस मिल का मालिक बताकर इसके एक हिस्से में प्लॉट का सौदा तय किया गया। इसके बाद डेढ़ लाख रुपये ठग लिए। इन आरोपों की रिपोर्ट थाना कोतवाली देहात में दर्ज कराई गई है।शहर के शिकोहाबाद रोड निवासी गिर्राज सिंह चौहान ने हिमांशु अग्रवाल, अशोक अग्रवाल और राकेश अग्रवाल निवासी बैकुंठ भवन गांधी मार्केट को नामजद किया है। आरोप है कि इन लोगों ने बताया था
कि गंजडुंडवारा रोड पर गांव रामपुर घनश्यामपुर स्थित राइस मिल का कुछ हिस्सा प्लॉटिंग करके बेच रहे हैं। 27 नवंबर को इन लोगों ने संपत्ति को दिखाया। इसमें एक प्लॉट का सौदा तय हुआ। इसकी कीमत 31.50 लाख रुपये बताई गई। एडवांस के तौर पर 1.50 लाख रुपये मैंने इन लोगों को दे दिए। बाद में जब जानकारी की तो पता लगा कि इन लोगों में से कोई भी राइस मिल का स्वामी नहीं है। साथ ही यह प्लॉट भी राइस मिल का हिस्सा नहीं है।
प्लॉट का बैनामा अन्य लोगों के नाम पहले ही हो चुका है। इस पर मैंने अपने 1.50 लाख रुपये आरोपियों से मांगे तो उन्होंने देने से इन्कार कर दिया और जान से मारने की धमकी दी। कोतवाली नगर प्रभारी निर्दोश सेंगर ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच कराई जा रही है।