एटा समाचार उत्तर प्रदेश के एटा मे नगर क्षेत्र के मोहल्ला भगीपुर निवासी एक युवक के साथ 4 दिसंबर को शादी हुई थी, शादी के बाद से ही उत्पीड़न करने का आरोप लगाने और पिटाई करने से सिर में चोट आने से इलाज के दौरान दिल्ली में मौत हो गई। मायके पक्ष का आरोप है कि कोतवाली नगर पुलिस को तहरीर दी गई, इसके बाद भी मुकदमा दर्ज नहीं किया और नहीं कोई कार्रवाई की गई है। मोहल्ला भगीपुर निवासी गोविंद की शादी 4 दिसंबर 2023 को संगीता देवी निवासी बिजौरी के साथ हुई थी। भाई रूपेश कुमार का आरोप है कि बहन की शादी के बाद से ही दहेज के लिए प्रताड़ित करना शुरू कर दिया गया था।
23 जनवरी को ससुराल में पिटाई की गई, इसकी वजह से सिर में चोटें आईं। बाद में इलाज कराने के लिए 25 जनवरी को लेकर दिल्ली गए थे, तब 26 जनवरी को कोतवाली नगर पहुंचकर तहरीर दी गई, लेकिन पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया। जबकि 28 जनवरी को बहन की दिल्ली में इलाज के दौरान मौत हो गई। एएसपी धनंजय सिंह कुशवाहा ने बताया कि महिला की मौत दिल्ली में इलाज के दौरान हुई है, वहां पर ही पोस्टमार्टम की प्रक्रियाएं हुई हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण सामने आने के बाद ही मुकदमा दर्ज करना संभव है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद रिपोर्ट दर्ज की जाएगी और उसके आधार पर ही कार्रवाई संभव है।