उत्तर प्रदेश के एटा थाना कोतवाली देहात क्षेत्र स्थित गांव किशनपुर के पास बृहस्पतिवार की दोपहर करीब 12 बजे ऑटो में सवार अंकित निवासी पीठनपुर थाना निधौली कलां को बेहोश कर 50 हजार रुपये लूट लिए गए। पीड़ित का आरोप है कि वह अपने मामा मुकेश कुमार निवासी नगला लच्छी थाना पिलुआ से रुपये लेकर आया था। घर लौटते समय गांव के ही 3 लोगों ने बेहोश कर रकम लूट ली है। वहीं एसएसआई कोतवाली देहात अजब सिंह ने बताया कि थाने पर किसी भी तरह की सूचना नहीं है। अगर तहरीर दी जाती है तो मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।पुलिस मामले की जांच कर रही हे