उत्तर प्रदेश के एटा। महिला की हत्या करने के बाद मायके वालों को सूचना दिए बिना शव जला दिया गया। इस तरह के आरोप लगाते हुए ससुरालीजनों के विरुद्ध थाना जलेसर में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। जनपद फिरोजाबाद के मक्खनपुर थानांतर्गत गांव खुसालपुर निवासी अवधेश ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। बताया कि बहन संजू देव का विवाह 16 जुलाई 2017 को अजीत कुमार निवासी गांव रसीदपुर थाना जलेसर के साथ किया था। इनके कोई बच्चा नहीं हुआ। अजीत बुलेट मोटरसाइकिल लाने के लिए संजू को परेशान करता था। बीमार होने पर संजू का इलाज आगरा के एक अस्पताल में हुआ। जहां ससुरालीजन उसे छोड़कर भाग गए। इसके बाद मैंने इलाज कराया। अस्पताल से 5 फरवरी को छुट्टी कराने के बाद संजू को अजीत अपने घर ले गया।19 मई को रसीदपुर में रहने वाले फिरोजाबाद के लोगों से सूचना मिली कि संजू की मौत हो गई है। हम लोग वहां गए तो पा लगा कि गला घोंटकर हत्या करने के बाद शव का दाह संस्कार कर दिया गया है। रिपोर्ट में पति अजीत के अलावा सास माला देवी, ससुर मानपाल सिंह, जेठानी सुमन, जेठ शिवकुमार, ननद रूबी व ननदोई नरेश को नामजद किया गया है।।पुलिस मामले की जांच कर रही हे



































I’m extremely inspired along with your writing abilities as well as with the format in your blog. Is this a paid subject matter or did you modify it yourself? Anyway keep up the excellent quality writing, it is uncommon to see a great blog like this one these days!