उत्तर प्रदेश के एटा। शहर के मोहल्ला सुनहरी नगर (नगला प्रेमी) में शनिवार की रात छत के रास्ते चोर मकान में घुस गए। घर वाले सोते रहे और चोर करीब तीन लाख रुपये के जेवर और 30 हजार नकदी उड़ा ले गए। रविवार की सुबह चोरी होने की जानकारी हुई। पुलिस को तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।कोतवाली नगर क्षेत्र के मोहल्ला नगला प्रेमी निवासी रामविलास के मकान में घुसकर चोरों ने शनिवार की रात में वारदात को अंजाम दिया। गृहस्वामी ने बताया कि करीब 3 लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवर और 30 हजार रुपये की नकदी चोरी हुई है। बताया कि वह अपने भाई इंद्रपाल के साथ गांव विक्रमपुर में एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए शनिवार की शाम को गया था।घर पर पत्नी सुमन और भाई की पत्नी गुड्डो देवी बच्चों के साथ सोई थी। रात में छत के रास्ते से चोरों ने मकान में प्रवेश कर लिया। जिस कमरे में जेवर और नकदी रखी थी, उसमें ताला लगा था। इस ताले के कुंडे को काटकर चोरी कर ले गए। बताया कि रविवार की सुबह करीब 6 बजे पत्नी सोकर उठी तो कमरे में ताला नहीं था।इसके बाद दरवाजे को खोलकर देखा तो सामान बिखरा पड़ा था और अलमारी से जेवर व नकदी गायब थी। तब मुझे सूचना दी और इसके बाद पुलिस को खबर देकर चोरी के बारे में बताया गया। स्वॉट टीम प्रभारी सुनील कुमार यादव सर्विलांस और डॉग स्क्वाइड टीमों के साथ पहुंचे और जांच पड़ताल की। कोतवाली प्रभारी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि छत के रास्ते चोरों ने मकान में घुसकर चोरी की वारदात की है। करीब 2 लाख रुपये तक की चोरी होने का अनुमान है, गृह स्वामी अधिक बता रहे हैं। रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और चोरों की तलाश की जा रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही हे