उत्तर प्रदेश के एटा के राजा का रामपुर में व्यापारियों की ओर से कर चोरी को रोकने के लिए जीएसटी का सर्वे किया जा रहा है। जीएसटी की एसआईबी (विशेष जांच शाखा) अलीगढ़ की टीम ने शुक्रवार को डिंपल एंड टोबेको आढ़ती फर्म पर सर्वे करने पहुंची। इस दौरान कारोबारी ने 5 लाख रुपये जमा किए। संबंधित अभिलेखों को टीम अपने साथ ले गई। जांच में अनियमितताएं मिल सकती हैं एसआईबी की ओर से गोदाम में रखी हुई तंबाकू के वजन की जांच की गई। वहीं टीम ने स्टॉक का भी निरीक्षण कर जीएसटी सर्वे कर अधिकारी कागजी कार्रवाई में जुटे रहे। टीम ने दोपहर 1:30 बजे से शाम 5 बजे तक सर्वे किया, जिसके बाद जीएसटी से जुड़े दस्तावेजों का निरीक्षण किया। डिप्टी कमिश्नर आरके सिंह ने बताया कि एसआईबी अलीगढ़ की ओर से सर्वे किया गया है। कागजातों की जांच के बाद पूरी स्थिति स्पष्ट होगी। अभी 5 लाख रुपये कारोबारी की ओर से जमा कराया गया है। टीम में डिप्टी कमिश्नर चंद्रशेखर, आदित्य मिश्रा, पंकज सिंह, असिस्टेंट कमिश्नर एसपी उमराव, शिवकुमार, अभिषेक सिंह सहित पुलिस बल मौजूद रहा। डिंपल एंड ब्रदर्स का अलीगंज में दूसरा गोदाम होने की सूचना पर एसबीआई अलीगंज भी पहुंची। लेकिन टीम को इस फर्म का कोई भी गोदाम वहां नहीं मिला। जिसके बाद टीम वापस राजा का रामपुर आ गई। अलीगंज से लेकर राजा का रामपुर कस्बा तक जीएसटी टीम के सर्वे से सभी व्यापारियों में बेचैनी का माहौल रहा। जीएसटी टीम के अलीगंज आने की सूचना पर तंबाकू व्यापारियों में हड़कंप मच गया। कई व्यापारी तो गोदामों में ताले डालकर इधर-उधर हो गए। असिस्टेंट कमिश्नर अभिषेक कुमार ने राज्य कर अधिकारी संतोष कुमार, शिवकुमार सिंह, अजय, सुधीर के साथ मैसर्स अर्श टोबेको कंपनी पर सर्वे किया। अधिकारियों ने सभी कागजों की बारीकी से जांच की तथा एक-एक कर मिलान किया। उन्होंने गोदाम पर मौजूद मुनीम से पूछताछ की और संबंधित दस्तावेजों को खंगाला। अधिकारियों ने गोदाम में उपलब्ध तंबाकू के बोरों को भी गिना। असिस्टेंट कमिश्नर ने बताया कि यह नियमित प्रक्रिया है। जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।