भोपाल। मध्य प्रदेश में अचानक बदल रहे मौसम के कारण लोगों का परेशानी भी बढ़ने लगी है.सूरज अपने तेवर धीरे -धीरे दिखाने लगा है. मध्यप्रदेश मे गर्मी कुछ इस कदर पड़ने लगी है मानों ग्रीष्म की शुरुआत हो गई हो. कई जगहों पर पारा 30 डिग्री से ऊपर पहुंच गया है. बीते रोज राजगढ़ में पारी 36 डिग्री पहुंच गया. अब मौसम विभाग ने कई जिलों में तापमान बढ़ने का पूर्वानुमान जताया है.
किसानों को फसल खराब होने की चिंता सता रही है. वहीं स्वास्थ्य विभाग ने बदलते मौसम में लोगों से सावधान रहने को कहा है.आम लोगों में मौसमी बीमारियों, वायरल का खतरा बढ़ गया है.