उत्तर प्रदेश के बांदा ज़िले मे एक प्रेम प्रसंग के चलते सुसाइड का मामला सामने आया हे फतेहगंज थाना क्षेत्र के पियार गांव निवासी राहुल कुमार (23) पुत्र भगवानदीन श्रीवास गुरुवार की सुबह सवा आठ बजे अतर्रा के बांदा रोड स्थित एक होटल के कमरा नंबर-छह में ठहरा था। दोपहर के समय होटल कर्मी ने दरवाजा खटखटाया तो अंदर से कोई आवाज नहीं आई। कर्मी उसके सोने का अंदेशा जाहिर कर वापस चला गया। देर शाम तक कोई आहट न मिलने पर होटल कर्मी व होटल संचालक ने कमरे के ऊपर रोशनदान से देखा, तो युवक शौचालय के ऊपर लगी जाली में रस्सी के फंदे पर लटक रहा था। मृतक के चचेरे भाई ग्राम प्रधान पियार भैरमदीन ने बताया कि मृतक मुंबई में रहकर पेंटिग का काम करता था। गुरुवार को वह मुंबई से ट्रेन से बांदा आया था। यहां से वह गांव न जाकर अतर्रा के एक होटल में रुक गया। सोशल साइट में सुबह 11 बजे राहुल ने अपनी खुदकुशी का लाइव शुरू कर दिया। मृतक के मुंबई में रह रहे दोस्तों ने बताया है कि मृतक का अतर्रा की एक युवती से पिछले छह महीने से प्रेम प्रसंग चल रहा था। मृतक ने जब लाइव विडियो शुरू की तो दोस्तो ने रोकने की कोशिश की अरे, इस पागल को जल्दी कोई फोन कर यार, सुसाइड कर रहा है, इंस्ट्राग्राम में लाइव वीडियो चलाकर खिड़की में फांसी लगा रहा है। फोन नहीं उठा रहा है। लाइव वीडियो चलाने के लिए फोन उसने दूर रख दिया है। एड्रेस का पता करके किसी को सूचना करो…ये लटक गया। भइया, मर गया। ये कहते रहे दोस्त क्या करते परिजनो को सूचना दी पुलिस मामले की छानबीन कर रही हे