चित्रकूट जिले में बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर गुरुवार की देर शाम को तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने बाइक पर टक्कर मार दी। बाइक सवार दो दोस्त छिटककर दूर जा गिरे। घटना के बाद चालक ट्रक छोडक़र भाग निकला। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को सीएचसी में भर्ती कराया।
इसमें एक की मौत हो गई है। जानकारी होते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। बांदा देहात कोतवाली अंतर्गत जौरही गांव निवासी दिलीप मिश्रा (42) पुत्र त्रिभुवन ने बताया कि वह और उसका दोस्त जौरही बांदा निवासी शिवम कुमार अलग अलग प्राइवेट कंपनी में कार्य करते हैं।
दोनों गुरुवार को बाइक से कंपनी के ही काम से बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के रास्ते से चित्रकूट आ रहे थे। देर शाम लगभग साढ़े सात बजे जैसे ही भरतकूप थाना क्षेत्र के पुल के पास पहुंचे तो पीछे से तेज रफ्तार से आए ट्रक ने बाइक पर टक्कर मार दी।