हरियाणा के हिसार के हांसी में कांग्रेस नेता सुरेंद्र मलिक और वेदपाल तंवर के घर पर ईडी ने रेड की है। बताया जा रहा है कि टीम सुबह सात बजे कांग्रेस नेता के घर दस्तक दी। दोनों के घरों पर सुबह से ही कार्रवाई चल रही है। दोनों परिवारों के तार भिवानी के खानक-डाडम खनन कारोबार से जुड़े हैं। कांग्रेस नेता सुरेंद्र मलिक का एक महीना पहले बीमारी के कारण निधन हुआ था। उनका छोटा भाई संजय मलिक सुप्रीम कोर्ट में वकालत की प्रैक्टिस करते हैं। बताया जा रहा है कि सुरेंद्र के पिता अजीत सिंह मलिक, सुरेंद्र की माता, सुरेंद्र की पत्नी दीपाली, उनका लड़का दुंष्यंत और सुरेंद्र के भाई की पत्नी मोनिका कोठी पर मौजूद है। पुलिस मामले की जांच कर रही हे