अखिलेश यादव ने योगी पर निशाना साधा है। उन्होंने बजट को लेकर कहा कि इसमें इन्वेस्टमेंट लाने के लिए क्या सहूलियत दे रहे हैं, उन्होंने कहा कि जहां बिजली इतनी महंगी होगी, वहां निवेशक कैसे आएंगे। पूर्व मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश में ‘ईज ऑफ बिजनस’ नहीं ‘ईज ऑफ क्राइम’ है।उत्तर प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र में काली शेरवानी पहनकर पहुंचे जो निवेशक आ रहे हैं, जरूरी नहीं है कि वह सिर्फ यूपी में आ रहे हैं। निवेशकों का सम्मेलन अभी एमपी में हुआ, ओडिशा में हुआ, महाराष्ट्र में हुआ तो यही इन्वेस्टर्स गए थे। कर्नाटक और तमिलनाडु में होगा तो यही इन्वेस्टर्स वहां भी जाएंगे। गुजरात में तो बड़ी तैयारी होती है इन्वेस्टर्स समिट की तो ये लोग वहां भी जाएंगे।यही उद्योगपति जो यूपी में आए, हर प्रदेश में जाते हैं। आप इन उद्योगपतियों को क्या पैकेज है क्या इन्सेंटिव्स हैं जिसकी वजह से इन्वेस्टर्स आपके प्रदेश में रुकें। इतनी बिजली महंगी होगी तो कैसे कारोबार चलेंगे। योगी सरकार ने प्रदेश में माइक्रो इंडस्ट्री खत्म कर दी। मीडियम स्केल इंडस्ट्री खत्म कर दी। यहां ईज ऑफ डूइंग बिजनस नहीं है, ईज ऑफ डूइंग क्राइम है।मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री प्रदेश की अर्थव्यवस्था को एक ट्रिलियन डॉलर बनाने की बात करते हैं, लेकिन वह बताएं कि प्रदेश की विकास दर क्या है भाषण देने से ही नहीं हो जाता है।