जन्मदिन कार्यक्रम में शामिल होकर वापस लौट रहे बाइक सवार छात्र की तेज रफ्तार गिट्टी भरे डंपर से कुचलकर मौत हो गई,महोखर गांव अपने दोस्त शिवा के जन्मदिन कार्यक्रम में शामिल होने उसके घर साथ पढ़ने वाले पहरा गांव के 18 वर्षीय अंकित व 19 वर्षीय हरिओम के साथ गया था। जहां तीनों दोस्त रात में शिवा के घर रुके रहे। रविवार सुबह करीब छह बजे शिवा के घर से तीनों दोस्त रिश्तेदार की बाइक पर वापस शहर आ रहे थे। बाइक हरिओम चला रहा था। महोखर बाईपास पर महोबा की ओर से गिट्टी लेकर जा रहे डंपर ने दीपक को बगल से कुचल दिया। इससे मौके पर उसकी मौत हो गई। बाइक पर सवार दोस्त हरिओम व अंकित गंभीर रूप से घायल हो गए पुलिस ने शव व दोनों घायलों को ट्रामा सेंटर पहुंचा दिया चिकित्सकों ने अंकित को प्राथमिक उपचार के बाद कानपुर रेफर कर दिया।सीओ सदर गवेंद्र पाल गौतम ने बताया कि हादसे के बाद चालक व उसके डंपर को पकड़ा गया है।