अंबाला, से जोधपुर के बीच खाटू श्याम मेला स्पेशल ट्रेन के संचालन का फैसला किया है राजस्थान में बाबा खाटू श्याम धाम में दर्शन करने वाले भक्तों को रेलवे ने सौगात दी है। अंबाला कैंट स्टेशन से अब भक्तों का धाम पर जाना आसान हो जाएगा। रेलवे ने श्रद्धालुओं से प्राप्त आग्रह को स्वीकार करते हुए ट्रेन का संचालन किया जो कि ट्रेन 25 फरवरी से 4 मार्च तक चलेगी।
अंबाला-जोधपुर-अंबाला का संचालन दोनों दिशाओं में लगातार आठ दिन के लिए होगा। अभी ट्रेन को अस्थाई तौर पर चलाया जाएगा, ट्रेन का ठहराव धाम के सबसे नजदीक लगते स्टेशन श्री माधोपुर में किया गया है। धाम की दूरी यहां से लगभग 36 किमी है। ऐसे में अंबाला से बाबा खाटू श्याम के दर्शन करने वाले अंबाला के भक्तों के लिए यह एक विशेष सौगात है। यात्री गौतम, विवेक, गोपाल, सुनील आदि ने बताया कि अंबाला से हजारों की संख्या में लोग बाबा खाटू श्याम धाम पर जाते हैं। अब से पहले यात्रियों को धाम पर जाने के लिए अन्य विकल्प जैसे बस या निजी वाहन से आवागमन करना पड़ता था और लंबे सफर के कारण काफी थकावट भी हो जाती थी।
अगर यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी हुई तो इसे आगामी छ माह के लिए बढ़ाया जा सकता है। ट्र्रेन नंबर 09737 अंबाला से सुबह 6.40 बजे रवाना होकर अगले दिन शाम 4.38 बजे श्री माधोपुर और रात 12.45 बजे जोधपुर पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन नंबर 09738 जोधपुर से सुबह 4.15 बजे चलकर सुबह 10.10 बजे श्री माधोपुर और अगले दिन रात 9.30 बजे अंबाला पहुंचेगी।
ट्रेन का ठहराव बीच रास्ते के कुरुक्षेत्र जंक्शन,कैथल, नरवाना, जींद, जुलाना, रोहतक, झज्जर, रेवाड़ी, खोरी, कुंड, अटेली, नारनौल, निजामपुर, डाबला, नीम का थाना, कंवट, श्री माधोपुर, रेवंल,फुलेरा, नावा सिटी, खुमान सिटी, मकराना, देगाना, रेन, मरेटा रोड, गोतां, पीपर रोड जंक्शन और रायका बाग स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।
बाबा खाटू श्याम जाने वाले भक्तों के लिए हरियाणा रोडवेज अंबाला डिपो की तरफ से भी बस का संचालन किया गया था। लेकिन यात्रियों की कमी के कारण बस का संचालन कुछ समय ही हो पाया और अब इस रुट पर बस का संचालन पिछले काफी समय से बंद है।
किराये में भी अंतर
ट्रेन के माध्यम से सफर करने वाले भक्तों को काफी कम किराए में बाबा खाटू श्याम के दर्शन करने का मौका मिलेगा। अंबाला छावनी रेलवे स्टेशन से बाबा खाटू श्याम के सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन श्री माधोपुर का किराया लगभग 165 रुपये है जबकि बस से खाटू श्याम जाने के लिए लगभग 600 रुपये खर्च करने पड़ते हैं। खाटू श्याम मेले को लेकर ट्रेन का संचालन अभी 8 दिन के लिए किया गया है। अगर जरूरत पड़ी तो इसे बढ़ाया भी जा सकता है जोकि रेलवे के निर्देशों पर निर्भर होगा।