छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में डीजल चोरों का आतंक बढ़ता जा रहा है। एसईसीएल की शिकायत पर पुलिस ने एक डीजल चोरी कर रहे एक टैंकर को जब्त किया है।कुसमुंडा थाना क्षेत्र में गुरुवार रात को त्रिपुरा स्टेट राइफल्स के जवानों ने खदान परिसर में क्यूआरटी के माध्यम से डीजल चोरी को पकड़ने के लिए दबिश दी। जवानों ने बरकुटा फेस में एक टैंकर डीजल चोरी करते देखा। जवानों ने उसका पीछा किया, लेकिन टैंकर चालक मौके से टैंकर सहित वहां से भाग निकला। एसईसीएल के अधिकारियों ने बताया कि चोरों ने विभागीय सुरक्षा जवानों से गाली-गलौज करते हुए खदान बंद करने की धमकी दी है। एसईसीएल प्रबंधन ने पत्राचार कर थाना प्रभारी को टैंकर मालिक और ट्रांसपोटिंग कंपनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने संबंधी शिकायत की है। शिकायत पर थाना प्रभारी थाना कुसमुंडा को प्राप्त रिपोर्ट पर टैंकर वाहन को जब्त कर लिया गया है। मामले की जांच के बाद पता चला कि टैंकर का मालिक अभिषेक आनंद है। अभिषेक केडी ट्रांसपोर्ट में बतौर मुंशी है। पुलिस मामले की जांच कर रही हे